हम अपने सैनिकों के खून का एक “कतरा” भी नहीं गिरने देंगे…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत):-  जम्मू-कश्मीर में जहाँ धरा 375 को समाप्त किये जाने के बाद से ही जहाँ शान्ति बनी हुई है. वहीँ हाल फिलहाल में कश्मीर में अभी तक किसी प्रकार से भी माहौल के बिगड़ने का कोई भी मामला प्रकाश में नहीं आया है. वहीं अब इस मामले में दूसरी तरफ देश का सर्वोच्च न्यायालय ने भी अब सुनवाई शुरू कर दी है. वहीँ इसी बीच देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ब्यान भी सामने आया है. वहीँ इस दौरान गृहमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कश्मीर में खुला वातावरण है। शाह ने कहा कि 5 अगस्त से 17 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में एक भी गोली नहीं चली और न ही किसी नागरिक की जान गई। वहां शांति का माहौल है।

साथ ही बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार देश की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगी। शाह ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रोग्राम में शामिल हुए। हम अपने सैनिकों के खून का एक कतरा भी बेकार नहीं जाने देंगे।’’ इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘यहां भारत की सुरक्षा से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हम अपने क्षेत्र में जरा सा भी किसी प्रकार का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेंगे।