रेलवे पुलिस फोर्स के 2 जवानों की डंपर से कुचलकर मौत

UP Special News

अयोध्या(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या के महाराजगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में रेलवे पुलिस फोर्स के 2 जवानों की डंपर से कुचलकर मौत हो गई है| घटना उस समय हुई जब दोनों आरपीएफ के जवान विल्वहरिघाट रेलवे स्टेशन के करीब कोयले के रैक उतारने वाले प्लेटफार्म निर्माण में ड्यूटी पर तैनात थे| इसी दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर एक विशालकाय डंपर को बैक करवाने के दौरान दोनों ही पुलिसकर्मी डंपर की चपेट में आ गए|

जिसके चलते दोनों की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई| डंपर का चालक पकड़ लिया गया है। आरपीएफ के जवान तहरीर और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी| आपको बता दें कि पूर्व में अयोध्या रेलवे स्टेशन के पश्चिमी हिस्से में कोयले की रैक उतारी जाती थी| लेकिन अयोध्या रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण योजना के चलते अब कोयला विल्वहरिघाट रेलवे स्टेशन के करीब उतारे जाने के लिए व्यवस्था की जा रही है|

रैक उतारने के लिए अलग से प्लेटफार्म बनाया जा रहा है. इसी ड्यूटी में आरपीएफ के 2 जवानों सूर्य नारायण प्रजापति निवासी आजमगढ़ और राय साहब यादव निवासी जौनपुर की ड्यूटी लगी थी| विल्वहरिघाट रेलवे क्रासिंग के पास की सुबह एक डम्पर को पीछे करवाने के दौरान हादसा हो गया| जिसमें दोनों आरपीएफ जवानों की मौत हो गई.वही मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर आरके चतुर्वेदी के मुताबिक थाना महराजगंज क्षेत्र के विल्वहरीघाट रेलवे क्रासिंग पर एक मालवाहक डंपर के चपेट में आने पर आरपीएफ के 2 जवानों की मौत हो गईं हैं।

डंपर का चालक पकड़ लिया गया है। दोनो जवानों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया| आरपीएफ के जवान तहरीर और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Azam Khan