बडी गण्डक नदी पार कर रहे 200 सौ लोग नदी में फंसे…

UP Special News

कुशीनगर (जनमत):- यूपी के कुशीनगर में बृहस्पतिवार की शाम लगभग 7 बजे नाव से बडी गण्डक नदी पार कर रहे लगभग 200 सौ लोग नाव समेत नदी में फस गए.नाव में लगे इंजन में आई तकनीकी खराबी के चलते नाव नदी के बीच धारा में फंस गई. जिससे करीब 5 किमी बहकर नदी की बीच धारा में नाव संपूर्णानगर गांव के सामने धारा में रुकी.आसपास के ग्रामीणों के सहायता से नाव पर सवार लोगों को दूसरी छोटी नावों से बाहर निकाला जा रहा है…. इधर घटना की सूचना मिलने पर देर रात्रि डीएम व एसपी ने घटना स्थल पर पहुच कर जायजा लिया और नदी की बीच धारा में फसे लोगो को रेसक्यू कर निकालने की बात कही.डीएम ने एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुचें की भी बात कही, वही एसपी ने नाव में फसे लोगो से फोन से बात बार उन्हें तत्काल निकलवाने का आश्वासन दिया…..।

दरअसल कुशीनगर के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के नदी के उत्तर तरफ बसे अमवाखास के टोला भगवानपुर, बनरही, सम्पूर्णा नगर, किशुनवा, बक्सर आदि में दक्षिण तरफ के किसान खेती करने गए थे. ग्रामीण अपना खेत देखकर बड़ी नाव से शाम करीब 7 बजे अपने घर वापस आ रहे थे की उसी दौरान नाव का इंजन में तकनीकी खराबी होने के कारण बीच धारा में नाव का इंजन बन्द हो गया. नाव पर सवार लगभग 200 ग्रामीण नाव के साथ बहने लगे. नाव पर सवार ग्रामीणों मे चीख पुकार मच गई और देखते ही देखते नाव लगभग 5 किलोमीटर तक बहते हुए अमवा दीगर के सम्पूर्णानगर टोले के पास जाकर रुकी. फंसे नाव में सवार 2 सौ ग्रामीणों की जान खतरे में पड़ी गई.. जिसमे 100 लोगो को ग्रामीणों की सहयोग से देर रात्रि तक निकाला जा चुका है. घटना की सूचना मिलने पर देर रात्रि मौके पर पहुँचे डीएम एस राजलिंगम व एसपी सचिंद्र पटेल ने नदी के बीच धारा में फसे लोगों से टेलिफोन से बात करते हुए जल्द से जल्द निकलवाने का आश्वासन दिया. तो वही डीएम ने एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम को जल्द पहुँचने की बात कही.

published by:- ANKUSH PAL…