व्रती महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर किया “पूजन”…

UP Special News

गाजीपुर (जनमत) :- छठ के पावन पर्व पर  सूर्यदेव जब डूबने लगे तो बड़ी संख्या में व्रती महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन किया। महिलाओं ने अपने कुल-परिवार की खुशहाली के संग देश के लिए भी प्रगति, शांति मांगी। डाला छठ व्रत के तीसरे दिन महिलाएं माता छठी का पूजन करने को शाम होने के पहले ही नदी के घाटों पर पहुंचने लगीं।

छठ पर्व के दौरान जिले के गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में लोगों ने पारम्परिक रूप से सूर्योपासना की।सूर्योपासना के पर्व छठ पर घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़  भीढ़ देखने को मिली । बड़ी संख्या में जुटी व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं ने इस दौरान पूरे रीति रिवाज से भगवान सूर्य की पूजा कर परिवार के लिए मंगल कामना की।छठ पर्व को लेकर लोगों में आस्था और श्रद्धा का माहौल नजर आया और भारी  भीढ़ देखने को मिली.

REPORT- HASEEN ANSARI..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..