धरने पर बैठा शहीद का परिवार …. सरकार से लगा रहा “गुहार”….

UP Special News

मेरठ (जनमत):- असम में शहीद हुए लेफ्टिनेंट आकाश चौधरी का परिवार कलक्ट्रेट में धरने पर बैठ गया। इस दौरान शहीद आकाश के परिजनों ने सरकार और प्रशासन से उसकी एक प्रतिमा, एक सरकारी नौकरी और शहीद के नाम पर सड़क बनवाने की मांग की। कलक्ट्रेट में धरने पर बैठे शहीद आकाश के परिजनों के हाथ में मांग लिखे पोस्टर और आकाश का एक फोटो है, वहीँ कलक्ट्रेट का गेट खुलते ही कलक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए। बता दें कि मेरठ के रहने वाले लेफ्टिनेंट आकाश चौधरी असम के कोकराझाड़ में ऑपरेशन की ट्रेनिंग के दौरान 16 जुलाई 2020 की रात पहाड़ी से गिरकर शहीद हुए थे। आकाश के परिजन मेरठ में कंकरखेड़ा के सिल्वर सिटी में रहते हैं।

शहीद के पिता के.पी. सिंह ने बताया कि बेटे की शहादत के बाद से कोई भी उनका और उनके परिजनों का हालचाल पूछने तक नहीं आया है। जिस समय आकाश का शव मेरठ लाया गया। उस दौरान सिखलाई रेजिमेंट के कमान अधिकारी कर्नल प्रताप सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। अब धरने पर बैठे पिता , माता  और दोनों बहनों ने अपनी व्यवथा ज़ाहिर करते हुए बताया कि हमारे परिवार की आज तक किसी ने कोई सुध नहीं ली है जिससे हम सभी बेहद आहत है।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.