सिंचाई विभाग का निरीक्षण भवन बना शराबियों के लिए “मयखाना”…

UP Special News
मुज़फ्फरनगर (जनमत) :- हमारे देश में शराबियों के लिए शराब पीना तो एक आम सी बात है… मगर सरकारी कार्यालय में घुसकर शराब पीना भी एक तरह से प्रशासन को चुनौती ही है.   जनपद मुजफ्फरनगर सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों के साथ साथ सरकार को चुनौती दरअसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलड़ा का है जहां सिंचाई विभाग द्वारा गंग नहर बेलड़ा पुल के बराबर में सिंचाई विभाग निरीक्षण भवन बनाया हुआ है
जहां सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी भी तैनात की गई है मगर अपनी ड्यूटी से लापरवाह कर्मचारी गायब रहता है जिसके चलते सरकारी सिंचाई विभाग निरीक्षण भवन में अंदर घुस कर शराबियों द्वारा हर रोज शराब पी जाती है जिसका यह नतीजा है कि सिंचाई विभाग सरकारी कार्यालयों के अंदर शराब पीने के साथ-साथ धूम्रपान का सेवन भी किया जाता हैं कभी-कभी तो यह शराबी इतनी शराब पी लेते हैं कि सरकारी कार्यालय में उल्टी तक कर देते हैं मगर सिंचाई विभाग के आला अधिकारी सबकुछ जानबूझकर भी अंजान बने बैठे हैं.
वहीँ शराबियों द्वारा शराब के नशे में सरकारी संपत्ति यानी सरकारी कार्यालय को हानि भी पहुंचा सकते हैं मगर स्थानीय सिंचाई विभाग अधिकारियों से लेकर जिला स्तर के अधिकारी भी नहीं दे रहे हैं इस और कोई ध्यान। शायद सिंचाई विभाग निरीक्षण भवन में किसी भी अनहोनी का कर रहे हैं सिंचाई विभाग के आला अधिकारी इंतजार शायद तब जागेगा सिंचाई विभाग। जब इस विषय में हमारी टीम ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग हरि शर्मा से बात करने की कोशिश की तो हरी शर्मा ने कैमरा खुलते ही गाड़ी में बैठकर हुए रफूचक्कर वही जिला अधिकारी महोदया सेल्वा कुमारी के मुताब्निक मामले की  जांच कर  दोषियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही  की जाएगी.
Posted By:- Ankush Pal
Reported By:- Sanjay Kumar, Muzzafarnagar.