माँ स्कंदमाता के दर्शनों के लिए लगी भक्तो की “भीड़”…

UP Special News

वाराणसी (जनमत):- नवरात्र में  माँ स्कंदमाता के रूप का दर्शन का विधान है. वाराणसी में माँ स्कंदमाता बागेश्वरी देवी के रूप में विद्यमान है. यहाँ माँ स्कंदमाता का बागेश्वरी रूपी भव्य मंदिर मंदिर अति प्राचीन है. रात्री से ही यहाँ माँ के दर्शनों के लिए भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ती है. माँ स्कंदमाता रूपी बागेश्वरी को विद्या की देवी माना जाता है . इसी लिए यहा छात्र भक्तो की काफ़ी भीड़ रहती है. यहाँ माँ नारियल चडाने का विशेष महत्व है . माँ को चुनरी केसाथ लाल अड़हुल की माला व मिष्ठान भी भोग लगाया जाता है. जिससे माँ अपने भक्तो को सदबुद्धि व विद्या के अनुरूप वरदान देती है.

वाराणसी का स्कन्द माता बागेश्वरी रूपी दुर्गा मंदिर सैकड़ो वर्षो से भक्तो की आस्था का केंद्र रही है. नवरात्र में इनके दर्शनों का विशेष महत्व है. इसी समय भक्त माँ के दर्शनों व पूजन करते है और माँ स्कंदमाता रूपी बागेश्वरी जी उनकी मनोकामना पूर्ण करती है.कोई अपने लिए विद्या मांगता है तो कोई नौकरी मांगत है. नवरात्र के दिनों में भक्त माँ के दर्शन करते है और और उनसे अपनी मान की इक्षा जाहिर करते है. और माँ भी अपने भक्तो की कामना पूर्ण करती है.

PUBLISHEDBY:- ANKUSH PAL…