गोरखपुर में एडीजी की “त्रिनेत्र योजना” है “नई पहल”…. 

UP Special News

गोरखपुर  (जनमत) :- यूपी के गोरखपुर जिले में गोरखपुर एडीजी  ने  त्रिनेत्र योजना के तहत   शानदार  योजना की शुरुवात की है. इसी कड़ी में गोरखपुर के एक प्रतिष्ठित उद्योगपति और ऐस्प्रा ग्रुप के मालिक अतुल सर्राफ  ने शहर के 6 चौराहों को गोद लेने का फैसला किया जिसके चलते एडीजी जोन ने  इन्हें फूल माला-पहना कर सम्मानित किया. इस अवसर पर एसपी सिटी पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.

आपको बता दे कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गोरखपुर की पुलिस अब गली मोहल्लों में सीसीटीवी कैमरे लगवा रही है व्यापारियों और जनता के सहयोग से ये कैमरे लगवाए जा रहे है जिससे अपराध को रोका जा सके और अगर कोई घटना होती है तो अपराधियों को सीसीटीवी की मदद से पकड़ा जा सके। ये  योजना अपराध पर लगाम लगाने और जुर्म की जांच के दौरान निर्णायक साबित हो सकती है. इसी के चलते  बताया जा रहा है कि जो भी व्यापारी या नागरिक शहर के चौक चैराहो पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएंगे उनको गोरखपुर की पुलिस बैंड बाजा के साथ फूल माला पहनाकर सम्मानित करेगी।

REPORT- AJEET SINGH..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..