14 कोसी परिक्रमा को लेकर प्रशासन हुआ “सतर्क”…

UP Special News

अयोध्या (जनमत) :- 12 नवंबर से अयोध्या नगरी में शुरू होने जा रही परिक्रमा को लेकर जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से अपील की है। कि वे मास्क लगाकर परिक्रमा करें। हो सके तो वे वैक्सीनेशन करवा कर ही अपनी परिक्रमा संपन्न करें।वही जिलाधिकारी ने कहा कि परिक्रमा पथ को सुगम व सुलभ।बनाया जा रहा है जिससे जो भी श्रद्धालु परिक्रमा में आए वह खुद को सुरक्षित महसूस करें। साथ ही जानकारी दी कि ये अयोध्या की भूमि है और पवित्र भूमि है।राम नगरी में श्रद्धालुओं का स्वागत है।

वह आएं और अपनी परिक्रमा करें। परिक्रमा पथ के किनारे किनारे वालंटियर स्टाल भी लगाते हैं इसके साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं को भी अलर्ट किया गया है कि परिक्रमा पथ के किनारे स्टाल लगाकर सेवाएं प्रदान करेंगे।दरअसल 12 नवंबर को 14 कोसी परिक्रमा, 14 नवंबर को पंचकोसी परिक्रमा व 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान है जिसको लेकर जिला प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- AZAM KHAN…