प्रधान पद हारने के बाद प्रत्याशी ने दरवाजे पर लगाए कंटीले “तार”…

UP Special News

सीतापुर (जनमत):- सीतापुर के कोतवाली तालगांव के ग्राम फत्तेपुर निवासी युसूफ  पुत्र हसनु हुआ चुनावी रंजिस का हुए शिकार दबंगो ने पूरी परिवार को कटीले तारों से घेर कर पूरे घर मे किया बंधक आप को बतादे ये एक गरीब व्यक्ति है किसी तरह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। गांव के पंचायती चुनाव में समर्थन न देने की वजह से विपक्षी शैलेंद व उनके समर्थक  केशन ,अशोक , कल्लू , उदय , रमाकान्त , उमाकान्त , अंबर ,  अनीश , अकरम ,असलम , रामू ,मदनू ,सरोज , बिहारी आदि

इसी के साथ ही विपक्षी गण युसूफ  के घर के आगे प्रार्थी व उसके परिवार को मारने पीटने एवं घर जला देने की नियत से आये और गाली गलौज करेने लगे शैलेन्द पुत्र रामऔतार की जगह प्रार्थी के मकान के उत्तर दिशा में हैविपक्षी ने ना तो पैमाइश करवाया  दबंगई के बल पर साथ आए लोगों के द्वारा कटीले तार दरवाजे परख खिचा दिया जो तार खेत में लगाए जाते हैं जानवर के लिए जिससे घर के बच्चों वह बड़ों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा … रास्ता भी बंद कर दिया है प्रार्थी जब थाने गया और प्रार्थना पत्र भी दिया तब भी कोई कार्यवाही नहीं हुई प्रार्थी कम से कम 12 दिन  से इंसाफ मिलने की राह देखता रहा इंसाफ ना मिलता देख प्रार्थी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन वा मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली पुलिस अधीक्षक सीतापुर को पत्र भेजकर न्याय की मांग की है.

दरअसल एक दिन बीत जाने के बाद हल्का के दरोगा रमेश चंद कनौजिया  आए और प्रार्थी को ही दंडित किया कहा कि तुम शैलेंद्र के पास चले जाओ तुम्हारे तार घर के सामने से हट जाएंगे बाकी कोई भी नहीं हटवा नही सकता प्रार्थी रमेश कनौजिया जी से बार-बार रास्ता खुलवाने की घर के सामने से तार हटाने की अपील करता रहा फिर भी रमेश कनौजिया जी एक बार भी प्रार्थी की बात ही नहीं सुनी।इस केस में भी रमेश कनौजिया जी ने कोई कार्रवाई नहीं की और मामले को रफा-दफा करने का काम कर रहे हैं।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL….

REPORT- ANOOP PANDEY, SITAPUR.