राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब दरवाजे लगने शुरू

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- धार्मिक नगरी अयोध्‍या मे राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब इसमें दरवाजे लगने शुरू हो रहे हैं। मंदिर के भूतल के लिए 18 दरवाजे तैयार हैं।जिनकी फिटिंग भी कर दी जाएगी।ये दरवाजे रामसेवकपुरम में स्‍थापित कार्यशाला में आधुनिेक तकनीक से डिजाइन कर तैयार किए जा रहे हैं। हैदराबाद की अनुराधा टिंबर इंटरनेशनल कंपनी मंदिर के करीब 4 दर्जन से ज्‍यादा दरवाजों का निर्माण कर रही है। जिसमें से भूतल के 18 दरवाजे बन कर गोल्‍ड की परत चढाने के लिए दिल्‍ली की कंपनी के पास भेज दिए गए है।

अब मंदिर के प्रथम तल के दरवाजो का निर्माण किया जा रहा है। कंपनी के मैनेजिंग पार्टनर शरद बाबू ने बताया कि दरवाजों को उच्‍च श्रेणी का निर्माण करने के लिए अयेाध्‍या मे ही वर्कशाप कायम कर बारीकी से निर्माण कार्य किया जा रहा है।महाराष्‍ट्र की टीक लकड़ी के दरवाजे एक हजार साल तक मजबूती से कायम रहेंगे।जिसका निर्माण उनकी कंपनी ने अयोध्‍या के वर्कशाप में 23 जून से शुरू किया था।इस काम में दक्षिण व लोकल कुल 60 कारीगर व कर्मचारी लगे हुए हैं।

Published By- Ambuj Mishra 

Reported By- Azam Khan