सड़क हादसे के बाद मौत ने दिखाया जमकर “तांडव”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- यूपी के लखनऊ जिले में भीषण हादसा हो गया जिसमे कई लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी. आपको बता दे कि   परिवार के सात लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर ऊनई गांव के दुर्गा मंदिर जा रहे थे। ट्रक से टक्कर लगते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली पहले बबूल के पेड़ पर अटक गई। कुछ ही देर में सभी सवार तालाब में डूब गए। इसके बाद अचानक से ट्रैक्टर-ट्रॉली सभी के ऊपर आ गिरी। इसके नीचे सभी दब गए। यह दर्दनाक मंजर बयां किया टिकौली की मीरा देवी ने। पांच साल के दिवाकर चौरसिया ने बताया कि अचानक धड़ाम की आवाज हुई। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में जा गिरी। सभी लोग पानी में गिरे और शरीर में कांटे घुस गए। इसके बाद क्या हुआ, पता हीं नहीं चला। उसके साथ मां मीरा, बहन दिव्यांशी, कृष्का, बुआ सलोनी, दादी कमला और चाचा प्रेम चौरसिया भी थे। जो भी ट्रॉली के नीचे दबा, वह बच नहीं सका। इसी के साथ ही कई लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

चुन्नीलाल के कार्यक्रम में उनकी पड़ोसी सजिया भी बेटी के साथ जा रही थीं। साजिया के मुताबिक, हादसे के बाद दोनों तालाब में डूब गए। इससे पहले शरीर पर बबूल के  इतने कांटे चुभे की चीख निकल पड़ी। डूबते समय गंदा पानी पेट में चला जाने से सांस लेने में भी दिक्कत हुई। चुन्नी लाल परिवार संग ऊनई गांव में मन्नत का कोछा भरने जा रहा था। हादसे में चुन्नी लाल व उसकी बड़ी बेटी सुषमा घायल हो गए, जबकि पत्नी कोमल व बेटी बिट्टो की मौत हो गई। तालाब से सबसे पहले सुषमा को बाहर निकालकर तत्काल सीएचसी भेजा गया। कुछ देर बाद पत्नी कोमल व छोटी बेटी बिट्टो का शव बाहर निकला तो चुन्नी बदहवास हो गया। जब चुन्नी अस्पताल पहुंचा तो वहां बेटी सुषमा पिता से लिपटकर चीख पड़ी। सुषमा रोते-रोते बेहोश हो गई। उसे पानी के छींटे मारकर होश में लाया गया। अस्पताल का मंजर देखकर रिश्तेदारी की महिलाएं भी बेहोश हो गईं। उन्हें भी भर्ती कराना पड़ा।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…