पूर्वोत्तर रेलवे में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विदाई के साथ ’एड्स जागरूकता’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में मण्डल रेल प्रबन्धक  आदित्य कुमार द्वारा 32 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने के अवसर पर भाव भीनी विदाई देते हुए समापक भुगतान के रूप में समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा रेलवे के प्रति समर्पण, निष्ठा एवं अतुलनीय योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने सेवानिवृत्त हुए रेलकर्मियों के दीर्घायु की कामना की। वही इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी/समन्वय मनोज कुमार, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक डॉ0 आर0के0भारती व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इसी के साथ ही साथ पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 संजय तिवारी के नेतृत्व में ऐशबाग स्थित रेलवे पॉली क्लीनिक में ’एड्स जागरूकता’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने एड्स से संबंधित भ्रान्तियों के बारे में बताया कि ’एड्स’ रोग का कोई इलाज नही है, जानकारी ही इसका बचाव है एवं एड्स के ज्ञान से ही जान बच सकती है।

हाथ मिलाने से, गले लगने से, साथ में कार्य करने से, साथ में खेलने एवं खाना खाने, शौचालय के उपयोग से, मच्छर के काटने से एच.आई.वी. नहीं फैलता है। ’एड्स रोग’ प्रभावित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध से, दूषित खून चढाने से व दूषित सिरिंजो के उपयोग से होता है। एड्स का सीधा सम्बन्ध क्षय रोग एवं यौन रोग से रहता है, अतः इन रोगो से बचना बहुत जरूरी है एवं यौन रोग होने पर किसी प्रशिक्षित चिकित्सक से शीघ्र इलाज करायें वर्ना एच.आई.वी. इंनफेक्शन से खतरा बढ़ जाता है। संयमित आचार, विचार, आहार, विहार एवं व्यवहार भी अपनाने से एचआईवी/एड्स से भी बचा जा सकता है। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी व कर्मचारी गण उपस्थित थे। उक्त जानकारी  जन संपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- Amitabh Chaubey