अखिलेश यादव ने परिवार के सभी सदस्यों से की “मुलाकात”…

UP Special News

गाजीपुर (जनमत):- यूपी के  गाजीपुर जिले में   मुख्तार अंसारी की मौत  के बाद  राजनीती से जड़े  लोगो का आवागमन फिलहाल जारी है इसी कड़ी में अफजाल अंसारी ने बयान देते  हुए  कहाकि अखिलेश यादव ने परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की।परिवार के सदस्यों अपनी पीड़ा उनसे कही।अफजाल ने कहाकि अखिलेश यादव की सिटिंग जज से जांच की मांग स्वागत योग्य है।अफजाल ने कहाकि अखिलेश जी पार्टी के मुखिया है।पार्टी का कोई सदस्य पीड़ित है तो उनका आना स्वाभाविक है।उनके आने सांत्वना देने से राहत और हिम्मत मिली है।

दूसरी तरफ   ओवैसी से न मिलने के सवाल पर अफजाल अंसारी ने कहाकि मैं बीमार हूं,वो रात को 1 बजे आये।एक रात मे 1 बजे आया,एक दोपहर मे 1 बजे आया।जो दोपहर मे 1बजे आया उससे मेरी मुलाकात हुई।अफजाल ने कहाकि मेरे बड़े भाई इस समय विशेष इबादत के तहत मस्जिद मे रहते है।इसलिये वो भी ओवैसी से नही मिल पाये।इस दौरान अफजाल ने बीजेपी पर भी निशाना साधा।उन्होने कहाकि केशव मौर्या पर 16 मुकदमे रहे है।वो खुद माफिया है,वो विधान सभा चुनाव भी हार गये।अफजाल ने कहाकि इतने बेशर्म लोग हैं कि हारने के बाद भी पद स्वीकार है।अफजाल ने कहाकि योगी मोदी जी की सरकार का तिलस्म जनता के आगे टूट चुका है।

REPORT- HASEEN ANSARI… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…