चंदौली (जनमत):- उत्तर प्रदेश में दूसरी बार योगी सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार करने वालो पर कठोर कार्यवाही किया जा रहा है, वही अधिकारीयों को खास तौर पर निर्देश भी दिये गये है की भ्रष्टाचार करने वालो पर कठोर कार्यवाही किया जाये, तो वही दूसरी तरह जनपद चंदौली के चकिया विकास खण्ड के तहत आने वाले ग्राम सभा गणेशपुर में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए पैसा लिए जाने का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम प्रधान आवास की मिलने वाली किस्त में से बीस हजार रूपये और उससे अधिक पैसे तक की वसूली कर रहें हैं जिसके चलते आज तक आवास पूरा नही बन सका है, इसी के साथ ही निर्माण में लगे मजदूरे ने मजदूरी न मिलने का आरोप लगाया गया है.
वहीँ ऐसे मामले जहाँ भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाते हैं वहीँ सरकारी योजनाओं को एक तरह से धन उगाही का जरिया बनाने वालो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही किये जाने की जरूरत है. वही इस मामले में मुख्यविकास अधिकारी ने पूरे मामले की जाँच और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की बात जरूर कही है.
REPORT- UMESH SINGH…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..