सुपर मार्केट की सभी दुकानों का हुआ आवंटन, डीएम ने किया मार्केट का उद्घाटन

UP Special News

उरई (जनमत):- जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने टाउनहॉल एण्ड धर्मशाला इण्डोमेन्ट ट्रस्ट द्वारा नवनिर्मित 24 दुकानों के सुपर मार्केट काम्प्लेक्स का लोकार्पण किया गया। विज्ञप्ति के माध्यम से पंजीकरण सूचना के पश्चात 47 आवेदकों ने इन दुकानों हेतु पंजीकरण कराया था। इन आवेदकों के मध्य दिनांक 24.12.2022 को पगड़ी नीलामी द्वारा अधिकतम बोलीदाता 24 व्यक्तियों को दुकाने प्राप्त हुई थी। ये मार्केट काम्प्लेक्स जी०आई०सी० रोड पर टाउनहॉल परिसर में ट्रस्ट की भूमि पर निर्मित कराया गया है। सुपर मार्केट काम्प्लेक्स में समस्त आधुनिक सुविधायें यथा- सुरक्षा प्रबन्ध पुरुष एवं महिला टायलेट, शुद्ध पेयजल, उच्च गुणवत्ता का विद्युत कार्य कराया गया है।

मार्केट काम्प्लेक्स के निर्माण से जहां एक ओर ट्रस्ट की भूमि का सदुपयोग हुआ है वही दूसरी ओर ट्रस्ट की आय में भी आवृत्ति वृद्धि सुनिश्चित हुयी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने टाउनहॉल के प्राचीन भवन के सुन्दरीकरण एवं मार्केट काम्प्लेक्स के समीप स्थित दोनो रोड के किनारों तक वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये।इस मार्केट के संचालित होने पर नगरवासियों को एक कस्टमाईज्ड बाजार की सुविधा प्राप्त होगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट कुवँर वीरेन्द्र मौर्य, मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विमलापति, उरई विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता प्रमोद पटैरया अवर अभियंता सुधीर कुमार सिंह व विजय कुमार, अधिष्ठान कोषागार लेखाकार रमेश चंद्र, सुपर मार्केट में दुकान आवंटी डा० अंकुर शुक्ला, आशीष चतुर्वेदी, पूजा कुमारी, सुमन सिंह सहित समस्त आवंटी तथा गणमान्य नागरिक तथा नफीस अहमद ठेकेदार उपस्थित रहे।

Reported By:- sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey