एम्बुलेंस सेवा ठप, मानदेय न मिलने से चालको ने खड़ी की एम्बुलेंस किया धरना

UP Special News

शाहजहाँपुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले शाहजहाँपुर  में 102 और 108 एंबुलेंस के चालको ने शनिवार को हड़ताल कर स्वास्थ्य महकमे की नींद ही उड़ा दी। मानदेय भुगतान की मांग को ले कर उन्होंने एम्बुलेंस खड़े कर दिए और पंडित रामप्रसाद बिस्मिल स्मारक जिला अस्पताल पर धरना प्रदर्शन कर आगे बड़ी लड़ाई के संकेत दे दिए।

जिला के सभी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों  के सभी एंबुलेंस के  चालको ने प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडेय व महामंत्री ब्रजेश कुमार की   अगुवाई मे शनिबार को  जिला अस्पताल  के पास अपने वाहनो को खड़ा कर प्रर्दशन किया । प्रदर्शन मे ए एल एस के  वाहन भी शामिल रहे।उनका कहना था कि  माह सितम्बर में जब मेरा कंपनी से समझौता हुआ था कंपनी ने पूरा बेतन देने की बात कही थी जब  समय से बेतन नही मिला आधा अधूरा  वेतन मिलनें से चालक अर्थिक तंगी के  कगार पर आ गये है। कई  साल से मानदेय  मे कोई  बढ़ोतरी  भी नही की गई । वही उन से आठ घन्टे के बजाय 12 घन्टे से ज्यादा काम लिया जा रहा है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मानदेय भुगतान शीघ्र नही किया गया तो जिला के सभी चालक उग्र आन्दोलन के लिये बाध्य होगे। इसके अलावा उन्होंने मानदेय पूरा देने की व समय देने पर  भी मांग की। उधर  एंबुलेंस सेवा ठप होने से मरीज अस्पताल मे तड़पते रहे ।   मरीजो को काफी तकलीफो का सामना करना पड़ा ।मरीजो के परिजन वाहन के चक्कर मे इधर उधर भटकते रहे। उंन्हे प्राइवेट  वाहनो से जाना पड़ रहा है|

Posted By:-Rajeev Shukla