ज्ञानवापी मामले को लेकर अयोध्या में उत्साह का माहौल

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- ज्ञानवापी मामले पर एक अहम फैसला आया जिसके बाद अयोध्या में उत्साह का माहौल है किरण सिंह की अर्जी पर गुरुवार को अदालत ने सुनवाई योग्य माना है दिल्ली की किरण सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर की थी| ज्ञानव्यापी परिसर हिंदू को सौंपने मुस्लिम के प्रवेश पर रोक और कथित शिवलिंग के पूजा के अधिकार देने की मांग की थी|

जिसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने इस मामले को सुनवाई योग्य नहीं माना था कोर्ट में कानूनी प्रक्रिया का हवाला देते हुए कहा था कि यह मामला सुनवाई योग्य ही नहीं है जिसकी सुनवाई हुई और कोर्ट ने यह माना कि यह मामला सुनवाई योग्य है जिसके बाद हिंदू समाज के लोगों में उत्साह का माहौल है।

अयोध्या के संत समाज के लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि वाराणसी कोर्ट ने जो निर्णय दिया है वह बहुत ही अच्छा है आज का निर्णय हिंदू पक्ष के लिए आगे चलकर भी निर्णायक होगा वहां पर पूजा अर्चना करने का अधिकार मिलेगा कोर्ट ने जो निर्णय दिया है उसके लिए हम धन्यवाद देते हैं सबूत के आधार पर जो निर्णय होते हैं वह ठोस निर्णय होते हैं और सार्थक निर्णय होते हैं।

Reported By:- Azam Khan

Posted By:- Amitabh Chaubey