अगौता विकास खंड के गाँव सुजापुर धमेड़ा में तालाब के गंदे पानी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश :-

UP Special News

बुलंदशहर (जनमत) :- बुलंदशहर के अगौता विकास खंड के गाँव सुजापुर धमेड़ा में तालाब  के गंदे पानी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है | बताया जा रहा है कि तालाब के गंदे पानी से सड़क भर जाता है | जिससे ग्रामीणों को आवागमन जैसी कई चीजों का सामना करना पड़ रहा है |

पिछले 10 सालों से जलभराव से जूझ रहे ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव होने के कारण यहाँ के गंदे पानी से कैंसर तथा जल जनित रोग उत्पन्न हो रहे है | और यही वजह है कि यहाँ के युवक युवतियों का विवाह नहीं हो पा रहा है | ग्रामीणों का कहना है कि गाँव के लोगों को बदहाली से मजबूर होकर आंसू बहाना पड़ रहा है |

ग्रामीणों ने यह बताया कि डीएम,सीएम से गुहार लगाने के बाद भी अधिकारीयों द्वारा मामले को संज्ञान नहीं लिया गया | अब ग्रामीणों ने सीएम योगी से सड़क पर हो रहे जलभराव से निज़ात दिलने की गुहार लगाई है | आपको बता दे कि बुलंदशहर के सुजापुर के ग्रामीण सड़क पर हो रहे जलभराव सभी परेशान है | वही जिम्मेदार अधिकारी बैठकर आराम फार्म रहे है |

ग्रामीणों की शिकायत यह है कि जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया जबकि डीएम और सीएम  से इस विषय पर पहले भी गुहार लगायी जा चुकी है | अब सुजापुर गाँव के ग्रामीणों ने सीएम योगी से गुहार लगायी कि इस जलभराव समस्या से वे उन्हें मुक्त कराये |

Reported By – Satyaveer Singh

Published By – Vishal Mishra