सड़क न बनवाने से नाराज़ ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का किया एलान

UP Special News

हरदोई(जनमत):- विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के बीच घमासान युद्ध मचा हुआ है। सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवार जनता को तमाम वायदों और दावों के साथ अपने अपने पक्ष में करने ने जुटे हुए हैं। लेकिन चुनावी शोरगुल के बीच उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के सवायजपुर विधान सभा क्षेत्र में एक गांव के ग्रामीणों ने विकास के नाम पर सिर्फ झूठे वादे किये जाने पर सामूहिक मतदान बहिष्कार का ऐलान कर दिया।

ग्रामीणों द्वारा मतदान बहिष्कार का निर्णय किए जाने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि प्रशासनिक अमला ग्रामीणों को समझाने में जुटा हुआ है। पाली नगर से सटे ख़्वाजगीपुर गांव की मुख्य सड़क पिछले कई सालों से कीचड़ में तब्दील है।

यह सड़क धर्मपुर और ख़्वाजगीपुर के ग्रामीणों को पाली कस्बे से जोड़ती है। लेकिन इस सड़क पर न तो नालियां है, और न ही सड़क ठीक-ठाक स्थित में है। जिसके चलते इस सड़क पर साल के 12 महीने जलभराव रहता है।स्थानीय ग्रामीणों को इस सड़क से होकर आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Sunil Kumar