लॉकडाउन में जारी है “कोटेदारों” की मनमानी…

Exclusive News UP Special News

कासगंज (जनमत) :- देश में लॉक डाउन जारी है वहीँ इस बीच सबसे जयादा प्रभावित गरीब  असहाय परिवार हैं जो दो जून की रोटी के लिए दिन रात कड़ी मशक्कत करतें हैं और रोज कमाते और रोज़ खाते हैं  इस दौरान कई परिवार इतने मजबूर हैं जो सरकार से मिलने वाले राशन से ही गुजर बसर करते हैं, इसी क्रम में केंद्रीय सरकार ने सभी राज्यों को निर्देशित किया कि सभी राशन डीलर…मनरेगा जॉब कार्ड और श्रमिक पंजीकरण कार्ड धारकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन उपलब्ध कराया जाए.

वहीँ यूपी के कासगंज जिले के राशन डीलर की दुकानों पर  राशन लेने के लिए अचानक भारी भीड़ बड़ी मात्रा में पहुच गयी, वहीँ कई लोगो ने राशन डीलर पर कम राशन देने का आरोप भी लगाया जा रहा है. हालाँकि मामले की शिकायत मिलने के बाद जिम्मेदारों के द्वारा जांच उपरान्त दोषी पाए जाने पर विधिक कार्यवाही की बात भी कही जा रही है.

Posted By:- Ankush Pal 

Correspondent, Janmat News.