पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का किया “खुलासा”…

UP Special News

फतेहपुर (जनमत) :- यूपी के फतेहपुर जिले की पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए घटना में शामिल तांत्रिक व उसके बहनोई सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल व तीन बाइक बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक सीएचसी में तैनात स्टाफ नर्स और उसका बेटा अचानक गायब हो गए थे, जिसके बाद मृतका की बेटी ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने गायब मां-बेटे की तलाश के लिए टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी थी और पुलिस ने बेटी की लिखित तहरीर के आधार पर पड़ोसी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे और पड़ोसी युवक वा घटना में शामिल अन्य तीन लोगों की निशानदेही पर गंगा नदी के पास से स्टाफ नर्स का शव बरामद कर लिया लेकिन अब तक मृतक बेटे का शव पुलिस बरामद नहीं कर पाई है।

फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए तांत्रिक व उसके बहनोई सहित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल और तीन बाइकें बरामद करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। एसपी उदय शंकर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक मृतका स्टाफ नर्स सुमन रानी सीएचसी खागा में तैनात थी और खागा स्थित कस्बे में अपने बेटे के साथ रहती थी और बेटी प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती थी। पड़ोसी शैलेंद्र चौधरी ने मृतका से वर्ष 2017 में हार्वेस्टर खरीदने के लिए 6 लाख रुपए लिया था और 3 लाख वापस कर चुका था इसी बीच पड़ोसी शैलेंद्र का साला अरुण जो की तांत्रिक का काम करता था और मृतका के भूत प्रेत के चक्कर में उसका दो सालों से घर आना जाना था इतना ही नहीं मृतका से सामान और पैसा लेकर उसकी बेटी को प्रयागराज पहुंचाता था। जिसके बाद तांत्रिक ने अपने जीजा के साथ मिलकर स्टाफ नर्स और उसके बेटे प्रखर को रास्ते से हटाकर एक पक्षीय लड़की से शादी कर करोड़ों की संपति हड़पने की योजना बनाई और 9 अगस्त को रात करीब 10 बजे सीएचसी में तैनात स्टाफ नर्स और उसके बेटे प्रखर को पूजा करने के बहाने नौबस्ता फ्लाई ओवर पर बुलाया फिर दोनो को लाठी डंडे व चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया और दोनो शवों को सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के नौबस्ता गंगा घाट में फेंक दिया। जिसके बाद मृतका की बेटी ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनो की तलाश के लिए टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी थी और पुलिस ने बेटी की लिखित तहरीर के आधार पर पड़ोसी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे और पुलिस ने मुख्य अभियुक्त तांत्रिक अरुण उसके बहनोई शैलेंद्र चौधरी वा घटना में शामिल देशराज और सुरेंद्र पासवान की निशानदेही पर गंगा नदी के पास से स्टाफ नर्स का शव बरामद कर लिया लेकिन अब तक मृतक बेटे का शव पुलिस बरामद नहीं कर पाई है।

 

(एसपी, फ़तेहपुर ने बताया कि दिनांक 9/8/2023 को थाना खागा क्षेत्र में एक महिला और उसके पुत्र गायब हो गए थे इसके सम्बंध में परिजनों द्वारा 11 अगस्त को थाना खागा पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस के द्वारा जनता की मदद से गंगा जी में उनकी तलाश कराई गई महिला जो लगभग 58 वर्ष की थी जो स्टाफ नर्स का काम करती थी उनकी डेडबॉडी 13 अगस्त को बरामद हुई पुत्र की तलाश अभी जारी है अभी बरामदगी नही हो पाई है 14 अगस्त को मृतका की पुत्री के द्वारा एक अभियोग पंजीकृत कराया गया था थाना खागा पर पुलिस के द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा गहराई से छानबीन करते हुए इसमें चार अभियुक्तों की संलिप्तता पाई गई है उनके द्वारा हत्या की घटना अंजाम देकर गंगा जी में लाश को फेंकना बताया गया है जिसमें एक की लाश को बरामद किया जा चुका है दूसरे की तलाश अभी चल रही है घटना के संबंध में घटनास्थल से पुलिस को खून के धब्बे प्राप्त हुए हैं जिसके आधार पर घटनास्थल का निर्धारण किया जा सका घटना के पीछे जो मोटिव उभरकर आया दो कारण थे इसमें एक व्यक्ति ने मृतक से 6 लाख रुपए उधार ले रखे थे 3 लाख 60 हजार रुपए देने को बाकी थे मृतका व उसके पुत्र बार-बार उस पैसे को मांगा करते थे जिसके कारण उक्त घटना को अंजाम देने में उसने भूमिका अदा की है।

मुख्य आरोपी तांत्रिक का कार्य करता था जो मृतका के घर विगत 2 सालों से घर आना जाना था और उसने मृतका व उसके पुत्र को रास्ते से हटाकर उसकी बची एक पुत्री के साथ शादी करने की अपने मन मे योजना बनाई और मृतका की बची हुई संपत्ति जो डेढ़ करोड़ों रुपए की बताई जा रही है उसको इस प्रकार से कब्जा करने की उसकी योजना थी पुलिस के द्वारा इस प्रकार समस्त घटनाक्रम की गहराई से छानबीन करते हुए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व आलाकत्ल बरामद कर लिया गया है।

REPORT- BHEEM SHANKAR….

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…