फ़ूड इंस्पेक्टर ने मिलवाट पर की “कार्यवाही”…

UP Special News

संभल (जनमत):- संभल में दूध सेंटर पर मारा छापा, दूध के लिए सैंपल, चार सेन्टर पर की गई छापामारी, एक का लिया सैंपल ,मिलावटी दूध की जानकारी मिलने पर की गई कार्रवाई ,तहसील गुन्नौर क्षेत्र के जुनावई का मामला है। जनपद संभल की तहसील गुन्नौर क्षेत्र के जुनावई में मिलावटी दूध बेचने की जानकारी मिली थी जानकारी के चलते हुए 4 दूध सेंटर  पर छापामारी की गई है जिसमें एक सेंटर  का दूध के सैंपल लिया गया हैं आपको बता दें बीते समय से चल रहे लगातार छापामारी के चलते दूध के सैंपल लिए जा रहे हैं.

हालाँकि अभी तक किसी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है जहां आज भी 4 सेक्टर में से एक सैंपल लिया गया है और जांच कर कार्यवाही की बात कही गई है जबकि फूड इंस्पेक्टर टीम की सूचना क्षेत्र में हवा की तरह फैल गई जहां लोगों ने अपने आप को बचाने के लिए लोगों ने छुपना शुरू कर दिया किंतु क्षेत्र में दूध में मिलावट का धंधा लगातार जोरों पर है सवाल यह है कि लगातार फूड इंस्पेक्टर के द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावटी की  जा रही है और टीम द्वारा छापामारी कर जांच के बाद कार्यवाही करने की बात भी लगातार की जाती है जिसमें आज भी फूड इंस्पेक्टर मीरा सिंह ने बताया कि लिए गए सैंपल इन के बाद जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

POSTED BY:- ANKUSH PAL….

REPORTED BY:- SARVESH YADAV…RAMVRESH….