आयुष्मान योजना में हैरान कर देने वाला “घोटाला”…

UP Special News

कुशीनगर (जनमत):-  इस बार घोटालेबाज ने स्वास्थ्य विभाग को टारगेट किया है और सरकार की योजनाओं से ठगी कर पैसे लूटने का काम किया है। कुशीनगर में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत में किस प्रकार चुना लगाया जा रहा है….एक निजी हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को लालच देकर उनकों हॉस्पिटल में सुलाकर फोटोग्राफी कर उनके नामो पर भारी धन हड़पने का मामला सामनें आया हैं….

कुशीनगर में जिस हॉस्पिटल के ऊपर आयुष्मान भारत योजना के तहत धन हड़पने का आरोप लगा है पूरा मामला कुशीनगर जनपद का है जहां आयुष्मान कार्ड के जरिए घोटाले बाजों ने फर्जी ऑपरेशन व दवाइयों के नाम पर आयुष्मान कार्ड से पैसे निकालने का काम किया है इस खबर की पड़ताल करने जब खबर फास्ट की टीम निकली तो पता चला कि खड्डा विधानसभा के ग्रामसभा पकड़ी बृजलाल में महिलाओं ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा हमें बहला-फुसलाकर ऑपरेशन के नाम पर पडरौना ले जाया गया और वहां पर आयुष्मान भारत के तहत रजिस्टर्ड अस्पताल में ले जाकर बिना ऑपरेशन कराए ही बेड पर लिटा कर फोटो खींच लिया गया ऐसे एक-दो मामले नहीं है बल्कि खड्डा ब्लाक में कुल 8 मामले सामने आए हैं और अगर जिले की बात करें तो कई और मामले सामने आ सकते हैं हालांकि फर्जीवाड़े के पीछे दो अस्पतालों के नाम अभी सामने आ रहे हैं जिनमें से एक पडरौना नगर में स्टार लाइफ हॉस्पिटल है और दूसरा फाजिलनगर में स्थित हिंद हॉस्पिटल है इन घोटाले बाजों की जांच जिलाधिकारी कुशीनगर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तो सौंप दी है लेकिन इस रैकेट से जुड़े हुए लोगों पर अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है अब ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस तरह के  रैकेट के पीछे कहीं बड़े लोगों का हाथ तो नहीं ?

POSTED BY:- ANKUSH PAL..

REPORTED BY:- PRADEEP YADAV, KUSHINAGAR.