दूध बेचने के लिए किसान ने खरीदा “हेलीकाप्टर”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत):- हमारे देश में किसान वर्ग को अधिकतर कमजोर समझा जाता है और ये वास्तविक भी हैं, लेकिन कई ऐसे भी किसान हैं जो ज़मीनी तौर पर मजबूत होने के साथ ही आर्थिक रूप से सम्पन्न भी है, इसी कड़ी में महाराष्ट्र के भिवंडी के रहने वाले जनार्दन भी शामिल हैं. जिनकी सम्पत्ति करीब 100 करोड़ रुपये के करीब बतायी जाती है. वहीँ इस बार इनका जिक्र बेहद रोचक कारनामे के लिए सामने आया है. दरअसल एक निजी चैनल को  इंटरव्यू के दौरान जनार्दन ने जानकारी दी कि डेरी के व्यापार के लिये अक़सर उन्हें जगह-जगह ट्रैवल करना पड़ता है. काम की वजह से उनका पंजाब, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान सहित पूर्वी राज्यों में आना जाना लगा रहता है. इसलिये उन्होंने दोस्त की राय से हेलीकॉप्टर लेने का निर्णय लिया.

इसका सीधा मतलब हैं की इस किसान ने दूध बेचने के लिए 30 करोड़ का हेलीकाप्टर खरीदने का मन बनाया है…हैं न रोचक…. यही नहीं किसान ने हैलीकॉप्टर  खड़ा करने के लिये 2.5 एकड़ जमीन पर हेलिपेड भी बनवाया है, जिसमें एक पायलट रूम, एक टेक्निकल रूम और गराज की सुविधा होगी. 15 मार्च तक जनार्दन को उनके हेलिकॉप्टर की डिलीवरी कर दी जायेगी. दूध का काम करने के साथ-साथ वो रियल स्टेट का भी काम करते हैं. बीते रविवार को गांव में हेलीकॉप्टर का ट्रॉयल रन भी किया गया है. जनार्दन के इस कारनामे से हर कोई हैरान हैं और ये खबर जानकार आप भी सकतें में आ सकतें हैं…फिलहाल शौक बड़ी चीज हैं और जब पैसा हो तो क्या कहने… फिलहाल इनका हेलीकाप्टर जल्द डिलीवर होने की बात कही जा रही है.

POSTED BY:- ANKUSH …