“आशा वेलफ़ेयर फाउंडेशन” बनी बेसहारों के लिए “मसीहा”….

Exclusive News UP Special News

लखनऊ (जनमत):-  यूपी की राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसके चलते रात में ठंड का तापमान धीरे धीरे नीचे गिरता जा रहा है। ऐसे में निर्धन वर्ग को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इसी के तहत राजधानी के महानगर क्षेत्र की स्लम बस्ती  पंतनगर एवं इंद्रप्रस्थ नगर के निर्धन वर्ग के परिवारों में आशा वेलफ़ेयर फाउंडेशन ने रविवार को शिव मंदिर  प्रांगण में गर्म कम्बल का वितरण किया गया। इस स्लम बस्ती के निवासी घरों में काम,रेहड़ी दुकानदारी एवं मजदूरी करके बमुश्किल अपना भरण पोषण करते है।

वहीँ वितरण का ये कार्यक्रम आशा वेलफ़ेयर फाउंडेशन की ओर से किया गया। संस्था के सदस्य नीरज के द्वारा कम्बलों का प्रबंध करवाया गया। इस दौरान बच्चो को बिस्किट एवं केले भी दिए गए। वितरण कार्यक्रम में आशा वेलफेयर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष बृजेंद्र बहादुर मौर्य,संस्था की सचिव ज्योति मेहरोत्रा मीडिया प्रभारी अजंली पांडेय,युवा संगठन सचिव अभिषेक सिन्हा एवं सदस्य अनीता सिंह,पूजा सिंह,मीनाक्षी श्रीवास्तव विमला रावत एवं शीबा खान उपस्थित रहे।इस दौरान दी मदर्स लैप संस्था से मानसी प्रीत एवं मोहित सिंह सहित अमित सिंह चौहान,प्रतीक दुबे,शहनाज,शबनम,कासिम का विशेष सहयोग रहा।

ये वास्तव में प्रशंसनीय कार्य हैं जिसके लिए संस्था सहित इसके सहयोगियों की सराहना की जानी चाहिए.

 

Posted By:- Ankush Pal..

Reported By:- Ashish Kumar, Janmat News. Lucknow.