आशा वेलफेयर फाउंडेशन ने बनाया “आज़ादी का अमृत महोत्सव”…  

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- देश भर में मनाए जा रहे आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आशा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से रविवार को इंदिरानगर के सौमुदीपुर स्लम एरिया में आज़ादी का जश्न और घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा मुहिम मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चे और बड़े भी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गान एवं जोशपूर्ण नारो से हुई।

इसमें बच्चो को आज़ादी आंदोलन से जुड़ी जानकारी दी गई साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न उत्तर किए गए। प्रश्नों के जवाब देने वाले बच्चो को इनाम दिया गया। इसके साथ ही तिरंगा हाथ में लेकर सभी ने आपसी सामाजिक सहयोग का संकल्प भी लिया।

वहीँ कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद सुरेंद्र बाल्मिकी, ओम साई उत्कर्ष फाउंडेशन से डॉ प्रीति,आशा वेलफेयर फाउंडेशन से सोनी वर्मा,ज्योति मेहरोत्रा,अभिषेक सिन्हा,मीनाक्षी श्रीवास्तव,रहिला खान, शीबा खान,वर्ल्ड विजन से रविन्द्र,परमेश्वर कनोजिया एवं राकेश सिंह बिष्ट शामिल रहे। सभी को तिरंगा झंडा देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ। इस दौरान देश के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों  को भी याद किया गया.

REPORT- SAILENDRA SHARMA..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…