सावधान!.. इस बैग में “बम” है….

UP Special News

UP Special News (जनमत):  गोरखपुर। 26 जनवरी के पर्व को देखते हुए रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व किसी भी विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिये आज गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर (बी डी डी एस)- बॉम्ब डिटेक्शन डिस्पोजल स्कवैड की टीम , ने जी आर पी व रेलवे पुलिस फोर्स और सिविल पुलिस की मदद से स्टेशन पर बैग में बॉम्ब मिलने को लेकर मॉक ड्रिल किया।आपको बता दे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब सूचना मिली कि प्लेटफार्म नंबर एक पर एक बैग में बम है। जीआरपी ,आरपीएफ और सिविल पुलिस के सिपाहियों  और अधिकारियों को दौड़ता भागता देखकर रेल यात्रियों की सांसें तेज हो गईं।

वहीँ बम की सूचना मिलते ही जीआरपी के सिपाहियों ने घेरा बनाकर यात्रियों को रोक दिया। बैग के आसपास मौजूद लोगों को सुरक्षित हटा लिया गया।इसके बाद बैग को बम निरोधक दस्ते के सदस्यों ने अपने कब्जे में ले लिया और फिर तलाशी शुरू हुई। लेकिन कुछ नहीं मिला, सुरक्षाकर्मियों ने भी राहत की सांस ली।दरअसल यह नजारा था मॉक ड्रिल का। जीआरपी  आरपीएफ ,सिविल पुलिस और बॉम्ब डिटेक्शन डिस्पोजल स्कवैड की टीम ने आने वाले  गणतन्त्र दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्टेशन पर ही अभ्यास किया।

Posted By:- Ankush Pal..

Special Desk…