भारत बंद का मेरठ में नहीं दिखा “असर”…

UP Special News

मेरठ (जनमत):- किसान आन्दोलन को लेकर जहाँ पूरे देश में भारत बंद का आह्वाहन  किया गया है. वहीँ यूपी के मेरठ जिले में भारत बंद का फिलहाल कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है,   पुलिस ड्रोन कैमरे से बाजार की निगरानी कर रही । मेरठ में अब तक 13 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है।

सुबह पांच बजे से पर्याप्त सुरक्षा बल सड़कों पर कर रहा गश्त। धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है भारत बंद के चलते मेरठ का भगत सिंह मार्केट बंद है लेकिन जिला अधिकारी के मुताबिक कल हमने व्यापारियों से भी मीटिंग की थी कि कोई भी अपनी दुकानें बंद ना करें और भारत बंद का जो किसानों का आह्वान था उस पर ध्यान ना दें अपने काम से काम रखो.

हालांकि मेरठ पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है जो असामाजिकता फैला रहे थे और लोगों को गुमराह कर रहे थे, किसान नेताओं ने परतापुर दिल्ली हाईवे को बंद कर दिया था इसके बाद 2:00 बजे के उपरांत मेरठ प्रशासन के नुमाइंदे और परतापुर एसपी की निगरानी में ज्ञापन सौंपा और उसके बाद रोड को खोल दिया हालांकि इन 3 घंटों में मेरठ की सड़कों पर कई किलोमीटर तक का जाम लगा रहा.

Posted By:- Ankush Pal..