भाजपा विधायक ने सपा पर कसा तंज

UP Special News राजनीति

हरदोई(जनमत):- हरदोई जिले की सदर विधानसभा सीट से चौथी बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधायक बने नितिन अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। नितिन अग्रवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी तुष्टीकरण की राजनीति करती रही है,वो एमवाई फैक्टर पर चुनाव लड़ रहे थे जबकि हमारे पास भी एमवाई यानी मोदी योगी फैक्टर था, यही वजह है कि इतनी बड़ी जीत हमें मिली है इस मौके पर नितिन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओ और हरदोई की जनता के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

भारतीय जनता पार्टी के हरदोई सदर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चौथी बार विधायक बने नितिन अग्रवाल ने कहा कि मैं सबसे पहले तो अपने हरदोई के लोगों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करूंगा अपने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करूंगा और एक बड़ी जीत मिली है बड़ी जिम्मेदारी भी कंधों पर आई है मैं इस मौके पर सिर्फ इतना ही कहूंगा कि हरदोई जो मेरा परिवार है इस परिवार ने जो मेरे ऊपर विश्वास कायम किया है जिस विश्वास के कारण आज मुझे इतनी बड़ी जीत मिली है इस विश्वास को हम कभी टूटने नहीं देंगे यह हरदोई के लोगों को हम वचन देते हैं।नितिन अग्रवाल ने कहा कि ये पार्टी की भी बहुत बड़ी जीत है, प्रदेश में और एक ट्रेंड चला आ रहा था कि एक बार जिस की सरकार बनती थी दोबारा सरकार नहीं आती थी, इस ट्रेंड को भी बदला है यह सिर्फ योगी जी के 5 साल के कार्यकाल में जो भयमुक्त समाज देने का काम किया है, ला एंड आर्डर मेनटेन किया है योजनाएं बिना भेदभाव के योजनाएं चलाई और सभी को इसका लाभ दिया है इसमें कोई जाति धर्म नहीं देखा सभी को लाभ दिया गया है,यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के जन जन का विश्वास भारतीय जनता पार्टी में है और उत्तर प्रदेश में आज पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है।

उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी जिसने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की एक चुनाव वो एमवाई फैक्टर पर लड़ रहे थे तो मैं यह कहना चाहूंगा कि  उनके पास एमवाई था तो हमारे पास भी एमवाई मोदी योगी फैक्टर था, समाज के हर व्यक्ति का साथ मिला जिस फैक्टर को यही कारण है कि इतनी बड़ी जीत प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मिली।उन्होंने कहा जो लोग समीकरणों को देखकर चुनाव लड़ते हैं हरदोई की जनता ने कभी उन्हें स्वीकार नहीं किया है मुझे चुनाव में हर वर्ग का साथ मिला है यह मेरे लिए गर्व की बात है कि आज कि जितना स्नेह और प्यार मुझे मिला है यह कभी मैं हरदोई को चुका नहीं पाऊंगा।आपको बता दें कि नितिन अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनिल वर्मा को 43148 मतों से हराया है।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey