गरीबों के लिए वरदान बना “आशा वेलफेयर फाउंडेशन”…

UP Special News

बहराइच  (जनमत):- उत्तर भारत में ठण्ड का प्रकोप जारी हैं और शीतलहर ने जनजीवन प्रभावित किया हैं, इसी कडी में उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भी ठण्ड का कहर जारी है. और ठंड का कहर अपनी चरम सीमा पर पहुच चुका है। इस कड़कड़ाती ठंड में सबसे बूरा हाल गरीबों का हैं, जो एक तरफ दो वक़्त की रोटी के लिए दिन रात कुढ़ते  वहीँ ठण्ड की ठिठुरन ने भी इनके जीवन को प्रभावित किया हैं.

वहीँ इन गरीबों को राहत देने का काम किया है आशा वेलफेयर फाउंडेशन ने जो वास्तव में सरहनीय है, इनकी तरफ से इससे पूर्व भी कम्बल वितरण का कार्य किया जाता रहा है, इसी कड़ी में आशा वेलफेयर फाउंडेशन ने बहराइच जोन में भी अपना कदम रखा।आशा वेलफेयर फाउंडेशन की सदस्या शीबा खान ने बहराइच जोन के प्रभारी नदीम ज़ैदी के साथ मिलकर बहराइच में गरीबों को कम्बलो का वितरण किया।

नदीम ज़ैदी को बहराइच का कार्य भार सौंपा गया है। इस अवसर पर शीश ख़ान ने भी उनकी सहायता की और गरीबजनों को कम्बल वितरण किया गया और हर संभव सहायता  दिए जाने का प्रयास भी लगातार जारी है.

Posted BY:- ANKUSH PAL….

REPORTED BY:- SHAILENDRA SHARMA, JANMAT NEWS.