सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टाँके लगाने के लिए मांगी गयी “रिश्वत”…

UP Special News

मैनपुरी (जनमत):-  मैनपुरी जिले की बरनाहल के ग्राम सलूक नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसूता के परिजनों से एनएम ने प्रसव करा कर टांके लगाने के नाम पर 4000 रुपये की रिश्वत की मांग की। पीड़िता के परिजनों ने एएनएम पर आरोप लगाया कि एएनएम ने पहले ₹4000 की मांग की और जब मोलभाव किया तो वह ₹2000 तक आ गई। बरनाहल कस्बा के एक इंटर कॉलेज में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सोनू अपनी बहन को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलूक नगर पर ले गए। वहां पर तैनात एएनएम ने प्रसव कराने पर ₹4000 की मांग की परिजनों ने रुपए देने पर प्रसव कराने में असमर्थता जताई। एएनएम ने 2000 से कम रुपए ना लेने की बात कही है प्रसूता के परिजनों ने एएनएम को 15 सौ रुपए दिए।

इस दौरान पूरे मामले का परिजनों ने वीडियो बना लिया है। इसके बाद प्रसूता के परिजनों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर दी है और जिलाधिकारी को भी शिकायती पत्र भेजा है। सीएससी प्रभारी ने मामले की जानकारी की बात कही है और संबंधित एएनएम को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। वहीँ समय पर नोटिस का जवाब न देने पर विभागीय कार्रवाई किये जाने की बात कही जा रही है.

POSTED BY:- ANKUSH PAL…

REPORTED BY:- VARUN DUBEY, MAINPURI.