पंकज चौधरी को केंद्रीय मंत्रीमंडल में मंत्री बनाने पर महराजगंज में जश्न का माहौल

UP Special News

महराजगंज(जनमत):- उत्तर प्रदेश के पिछडे जिलों में गिने जाने वाले जिले महराजगंज से लोक सभा में 6 बार सांसद चुने गए पंकज चौधरी को केंद्र में मंत्री बनने के बाद जिले में जश्न का माहौल है।  महराजगंज के इतिहास में ये पहली बार हुआ है की यहाँ के सांसद को केंद्रीय मंत्रीमंडल में जगह मिला है|

इस उपलब्धि को पाने के लिए पंकज चौधरी ने जिले में खूब महनत की और भारतीय जनता पार्टी का मान रखा| जिसे देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपना दिया हुआ वादा पूरा किया और उन्हें केंद्रीय मंत्रीमंडल में जगह मिल गई| आप को बता दे कि बीते चुनाव के दौरान नौतनवां में आयोजित सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनता से वादा किया था कि पंकज को जिताकर भेजिए उन्हें मंत्री बनाया जाएगा।

आखिरकार अमित शाह ने अपना वादा पूरा कर दिया। सांसद पंकज चौधरी ने अपने रणनीति के चलते पूर्वांचल की राजनीति में किंग मेकर की भूमिका में उभरे है। जब से जनपद का  सृजन हुआ है जिला पंचायत पर भारतीय जनता पार्टी का ही परचम लहराया है। जिस का पूरा श्रेय सांसद पंकज चौधरी को जाता है जिन की कड़ी महनत के बल पर भारतीय जनता पार्टी ने जिले में फतय हाशील किया है|

छठीं बार संसद में पहुंच कर पंकज चौधरी ने राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष खुद को साबित कर दिया। ऐसे में उम्मीद के अनुसार पूर्वांचल के कद्दावर नेताओं में शुमार पंकज चौधरी को मोदी के केंद्रीय मंत्रीमंडल में भी जगह मिल गई। पंकज की पहचान पार्टी में समर्पित व सफल सिपाही की है|

Posted By:- Amitabh Chaubey