रेलवे के इतिहास में पूर्वोत्तर रेलवे ने तीसरा स्थान प्राप्त कर बनाया कीर्तिमान

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल द्वारा  जून माह में  91883 से अधिक पेनाल्टी केसों में रिकार्ड 6करोड़ 85 लाख से अधिक  की आय हुई जो विगत 5 वर्षो के इतिहास में किसी भी माह में  सर्वाधिक है साथ ही साथ पूर्वोत्तर रेलवे के तीनो मण्डलो में सर्वाधिक होने के  साथ ही साथ भारतीय रेलवे के इतिहास में भी तीसरा स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया। इसके पूर्व मई 2018  में सर्वाधिक  6 करोड़ से  अधिक की आय टिकट जांच से प्राप्त हुई थी।

जो तत्काल टिकटों,वरिष्ठ नागरिक,टिकटों के ट्रांसफ़र इत्यादि के खेल में कई अनियमितताओ के फर्जीवाड़े को लेकर अर्जित की सर्वाधिक आय बिना टिकट यात्रा से 06करोड़ 84 लाख 64 हजार रूपये,अनियमित यात्रियों से 1945 रूपये व बिना बुक किये गये सामान से 18750 रूपये का जुर्माना लिया गया। जिसमें गाडी संख्या 02554,09038,02401,02537,

02555,02566,05273,05009,02531/32,05015 एवं 02533/34 इत्यादि गाड़ियों में,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-अम्बर प्रताप सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक-अनुज कुमार सिंह के निर्देशन में व सहायक वाणिज्य प्रबंधक-एस0के0 संखवार के नेतृत्व में तथा मुख्य चल टिकट निरीक्षक/मुख्यालय एस0पी0सिंह के द्वारा विशेष अभिमान चलाकर फर्जीवाड़े के खिलाफ कार्यवाही की गईं , जो  लगातार जरी है।इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में यह अब तक   की सर्वाधिक  टिकट जाँच की आय है।

Posted By:- Amitabh Chaubey