मालगाड़ी के पलटने से इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव

UP Special News

कानपुर देहात(जनमत):- कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी ई/बीओएक्सएन (जीएन-155) के कुछ वैगन उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर-टूंडला सेक्शन के अंबियापुर और रूरा के बीच 4.10 बजे अप और डाउन ट्रैक के बीच पटरी से उतर गए।

कई डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़े और कई डिब्बे पटरी से नीचे उतरे गए।गाड़ी  नंबर 155 गुड्स ट्रेन डाउन लाइन ईस्ट यार्ड में गिरी ट्रेन।ट्रेन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई और साथ ही साथ पटरिया भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। करीब 24 से 25 डिब्बे पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।

ट्रेन पलटने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।रेलवे कर्मचारी व अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है।रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी ट्रेन पलटने के कारण का पता लगा रहे है एवं बारीकता से जांच कर ट्रैक को सुचारू रूप से  पुनःचालू करने का प्रयास निरंतर किया जा रहा। वही रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के पलटने से निम्नलिखित ट्रेनों के रूट मे बदलाव किया गया है|

1- 82501 तेजस एक्सप्रेस लखनऊ जँ0- नई दिल्ली एक्सप्रेस  को  मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाया जा रहा है।

2- 02004 नई दिल्ली-लखनऊ जँ0  शताब्दी एक्सप्रेस को आज गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते चलाया जा रहा है।

3- आज संचालित होने वाली 02180/02179  आगरा फोर्ट- लखनऊ जँ इण्टरसिटी को निरस्त कर दिया गया है।

Posted By:- Amitabh Chaubey