“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ” ने, “ऑक्सीजन प्लांट” का किया लोकार्पण

UP Special News राजनीति

गोरखपुर (जनमत ) :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु श्री गोरखनाथ चिकित्सालय में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का बटन दबाकर लोकार्पण किया इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष दिनेश खारा सहित बैंक के अधिकारी गण उपस्थित रहे |

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि आज भारतीय स्टेट बैंक द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया गया आज ऑक्सीजन की आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को उत्तर प्रदेश ने प्राप्त किया है कोरोना काल के पहले प्रदेश में मात्र 32 ऑक्सीजन प्लांट थे लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश सरकार के नेतृत्व में 526 नए ऑक्सीजन प्लांट प्रदेश के अंदर स्थापित हुआ है आज प्रदेश का हर जनपद ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि आज राज्य सरकार द्वारा पांच नए एक्सप्रेसवे राज्य के अंदर बनाए जा रहा है और जल्द ही गंगा एक्सप्रेसवे जो देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है जो मेरठ से प्रयागराज को जोड़ रहा है और बाद में इसे प्रयागराज से वाराणसी तक लाने की स्थिति में है और मेरठ से हरिद्वार तक भी इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है और 2023 तक उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा जिसमें 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे होंगे प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था की वजह से निवेश को बढ़ावा मिल रहा है।

Reported By – Ajeet Singh 

Published By – Vishal Mishra