गीडा में सीएम योगी ने किया उद्योग भवन का “लोकार्पण”…

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गीडा के सेक्टर-13 में स्थित उद्योग भवन के लोकार्पण समारोह में कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले तीन वर्षों में प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने का प्रयास किया है। इसके लिए उद्यमियों को जो मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए, उसके लिए प्रयत्न किया और सफल रही। इसीलिए भाजपा सरकार के शासनकाल में उद्योग क्षेत्र में बड़ा विकास हुआ है, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। उद्यमियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि परंपरागत उद्योग बड़े निवेश का आधार हैं। एक जनपद, एक उत्पाद (ओडीओपी) के माध्यम से इसे बढ़ावा दिया जा रहा है।

इसी क्रम में सरकार की ओर से हस्तकला उद्योग को भी बढ़ावा दिया जाएगा। यदि उद्यमियों को कोई समस्या होती है तो उसके समाधान के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज ने गीडा के विकास में भरपूर सहयोग किया है। नए उद्योग लगाने को गीडा क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश सरकार सभी सुविधाएं मुहैया कराने की व्यवस्था कर रही है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उद्यमियों व बैंक के बीच समन्वय स्थापित किया जाए, ताकि उद्यमियों की समस्याओं को सहज ढंग से निस्तारित किया जा सके। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास को गति देने के लिए सभी को मिलकर सकारात्मक भूमिका के साथ आगे आना होगा। देश और प्रदेश के अंदर औद्योगिक वातावरण बना है। अच्छे प्रयास से ही विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकता है।

Posted By:- Ankush Pal,

Janmat News.