सीएम योगी ने लोहिया संस्थान में देखा “वैक्सीन का ट्रायल”….

UP Special News

लखनऊ (जनमत):-  कोरोना वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास उत्तर प्रदेश के 750 शहरी के साथ ही 750 ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को (ड्राई रन) किया जा रहा है। इस दौरान प्रशासन भी इसके लिए पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद लोहिया संस्थान में वैक्सीन का ट्रायल देखने के लिए पहुंचे और अफसरों से बात की। आपको बता दे कि लखनऊ में केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान, राम सागर मिश्रा हॉस्पिटल, लोक बंधु अस्पताल के अलावा माल, मलिहाबाद, इंदिरा नगर, काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सहारा हॉस्पिटल, मेदांता हॉस्पिटल और एरा मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन जारी है.

इसी के साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महाप्रबंधक टीकाकरण डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि वैक्सीनेशन के दो सत्र होंगे। इस दौरान दो टीमें एकसाथ टीकाकरण करेंगी। एक सत्र में 25 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा। राज्य स्तर पर इस पूरी प्रक्रिया के नोडल प्रभारी एमडी एनएचएम और जिला स्तर पर सभी जिलों के सीएमओ बनाए गए हैं। साथ ही टीकाकरण केंद्र पहुंचाने वाले लाभार्थी की जानकारी को-विन पोर्टल पर दर्ज की जाएगी।

Posted By:- Ankush Pal…

Special Desk.