जेल में अब्दुला आजम से मिलने पहुंचे कांग्रेसी बैरंग वापस

UP Special News राजनीति

हरदोई (जनमत):- हरदोई के जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम से मिलने कांग्रेस के नेता जेल पहुंचे लेकिन उनको बिना मिले ही जेल गेट से बैरंग होना पड़ा।जेल प्रशासन का कहना है कि अब्दुला आजम की सूची में जो नाम है जेल मैनुअल के आधार पर उन्हें ही मिलाई कराई जा सकती है जिनसे अब्दुला आजम ने मिलने को कहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर हरदोई के जिला कारागार में शिफ्ट किए गए अब्दुल्लाह आजम से मिलने के लिए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष सिंह अपने अन्य सहयोगी नेताओं के साथ जेल पहुंचे हालांकि उन्होंने पहले से ही जिला प्रशासन को भी सूचित किया था कि उनको अब्दुल्लाह आजम से मिलना है जेल गेट पर पहुंचते ही कांग्रेस नेताओं को बैरन वापस होना पड़ा क्योंकि उनकी मिलाई अब्दुल्ला आजम से नहीं हो पाई।

इस मामले को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन ने अब्दुल्लाह आजम से उनकी मिलाई नही करने दी और न ही उनके द्वारा दी गई पर्ची को अब्दुल्ला आजम तक पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि यह तानाशाही है जो सही नहीं घमंड जाएगा सरकार भी जाएगी इंडिया गठबंधन आएगा जो इस तरह के तमाम विपक्षियों को परेशान किया जा रहा है इस सरकार में तो घमंड अवश्य चूर होगा।इस मामले पर जेल अधीक्षक संजय सिंह ने बताया की अब्दुल्ला आजम ने 10 लोगों की सूची दी है कि उनसे ही उनकी मिलाई कराई जाए तो इस सूची में जिनके नाम है अब्दुल्ला आजम से उनकी मिलाई कराई जा रही है जेल मैनुअल में भी ऐसा नहीं है कि किसी को भी किसी से मिला दिया जाए अगर सूची में नाम होता या अब्दुल्लाह आजम मिलना चाहते तो अवश्य मिलता दिया जाता|

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey