खुशखबरी छठपुजा में दिल्ली-पटना के बीच चलेगी राजधानी स्पेशल

UP Special News दिल्ली / एनसीआर

नई दिल्ली (जनमत):- बिहार और पूर्वी भारत में दिवाली के बाद मनाई जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण पर्व छठ पूजा में घर जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, रेलवे के द्वारा फेस्टिव सीजन के साधारण और स्पेशल ट्रेनों का संचालन तो होता रहा हैं पर इस बार राजधानी एक्सप्रेस जैसे प्रीमियम ट्रेनों का भी संचालन होगा। दिल्ली से पटना के बीच इस बार डुप्लीकेट राजधानी के 8 फेरे चलाने की योजना है जिससे दीपावली और छठ के समय पटना जाने वाले लोगो के लिए परेशानी न हो।

दिल्ली से पटना के बीच चलने के तारीख की बात करे तो
02250 नई दिल्ली-पटना जं राजधानी स्पेशल 10.13. 15 और 17 नवंबर को नई दिल्ली से शाम 07.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:30 बजे पटना पहूँचेगी | वही वापसी दिशा में 02249 पटना जं- नई दिल्ली राजधानी 11.14.16. और 18 नवंबर को पटना जं से सुबह 09.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 09 बजे नई दिल्ली पहूँचेगी। इन रूट ये स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, तथा आरा जं. स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।

ट्रेन में पेंट्री कार समेत फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी के डब्बे मौजूद रहेंगे। इन आरक्षित ट्रेनों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट समेत बाकी काउंटर से टिकट बुकिंग की जा सकती है।

इसके साथ ही 4002 आनन्द विहार टर्मिनल -पटना जं आरक्षित स्पेशल ट्रेन 10.11.2023, 11.11.2023, 13.11.2023, 14.11.2023, एवं 16.11.2023 को आनन्द विहार टर्मिनल से मध्यरात्रि 00.05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 03:45 बजे पटना पहूँचेगी | वापसी दिशा में 04001 पटना जं-आनन्द विहार टर्मिनल आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 10.11.2023, 11.11.2023, 13.11.2023, 14.11.2023, एवं 16.11.2023 को पटना जं से साँय 06.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन10॰20 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहूँचेगी | वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, तथा आरा जं. स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी|

Published By – Ambuj Mishra

Written By- Kundan Singh