पुणे की तर्ज पर लखनऊ के इस अस्पताल में तैयार होगी “कोरोना वैक्सीन”….

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- यूपी की राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई में  वैक्सीन तैयार करने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ इंफेक्शियस डिजीज एंड वैक्सीन डवलपमेंट की स्थापना की जाएगी।  संक्रामक बीमारियों की रिसर्च व इसके तहत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे की तर्ज पर एक वायरोलाजी लैब भी बनेगी, जिसमें संक्रामक रोग से जुड़ी दवाएं व वैक्सीन तैयार की जाएंगी। यहां संक्रामक बीमारियों के इलाज के लिए अलग से विभाग और अस्पताल भी बनेगा। इसकी कार्ययोजना को प्रदेश सरकार ने स्वीकार कर लिया है। एसजीपीजीआई में अभी तक माइक्रोबायोलॉजी विभाग कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री ने भी ऐसी लैब खोलने की इच्छा जताई थी।

इसलिए प्रदेश सरकार ने इस प्रोजेक्ट को स्वीकार कर लिया है। शनिवार को एसजीपीजीआई के दीक्षांत समारोह में पहुंचे मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ इंफेक्शियस डिजीज एंड वैक्सीन डवलपमेंट का प्रोजेक्ट जल्द शुरू कराने का आश्वासन दिया है। यहां वायरस, बैक्टीरिया व फंगस पर शोध करने वाले विशेषज्ञ भी हैं, लेकिन कई जांचों के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे पर आश्रित रहना पड़ता है। ऐसे में एसजीपीजीआई भी अपनी वायरोलॉजी लैब विकसित करना चाहता है।

Posted By:- Ankush Pal..

Special Desk.