जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को अपहरण और रंगदारी के मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया

UP Special News

लखनऊ ब्यूरो (जनमत):- धनंजय के ऊपर अपहरण और रंगदारी के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में मुकदमा चल रहा था। कोर्ट के आदेश पर धनंजय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हे जेल भेजा जा रहा है। धनंजय सिंह ने जौनपुर से चुनाव लडने का ऐलान कर रखा था उन्होंने पोस्टर भी जारी किया था “जीतेगा जौनपुर”।

एमपी एमएलए कोर्ट ने जौनपुर के पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह को अपहरण व रंगदारी के मामले में दोषी करार दिया सजा बुधवार को  सजा सुनाई जाएगी|  धनंजय को कोर्ट ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है | आपको बता दे की  नमामि गंगे प्रोजेक्ट के मैनेजर अभिनव सिंघल ने लाइन बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई 10 मई 2020 को उसने  प्राथमिकी  में लिखा की उसे विक्रम  और उनके सहयोगी द्वारा अपहरण करके धनंजय सिंह के आवास पर ले जाया गया

जहां धनंजय ने पिस्तौल निकाल कर धमकाया और रंगदारी मांगी आरोपियों ने जबरन गिट्टी बालू की आपूर्ति के लिए दबाव डालते हुए धमकी दिया वादी की एफआईआर  पर आरोपी गिरफ्तार हुए जेल गए बाद में वादी ने  एफ आई आर  में कहीं बातों से मुकर गया वादी के मुकरने का फायदा तो विक्रम को मिल गया लेकिन धनंजय चूक गए सूत्रों की माने तो पहले विवेचक ने फाइनल  रिपोर्ट सी ओ ऑफिस में दाखिल भी कर दी थी|  बाद में पुलिस व उच्च अधिकारियों के आदेश से पुन विवेचना हुई और चार्ज सीट दाखिल हुआ |

PUBLISHED BY- GAURAV UPADHYAY