महाशिवरात्रि पर घर से निकल रहे हैं तो जरा ध्यान दीजिए,रहेगा डायवर्जन, प्लान जान लीजिए

UP Special News

लखनऊ  (जनमत):- उत्तर प्रदेश की राजधानी सहित सभी जिलों  में 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन होगा इस पर्व को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा खासकर शिव मंदिरों में भक्तों की भारी  भीड़ उमड़ेगी |  भीड़ से यातायात में बाधा उत्पन्न हो सकती है| इसके अलावा श्रद्धालुओं को भी ट्रैफिक का सामान्य रहने पर  दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है | इन तमाम स्थितियों को देखते हुए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस की ओर से डायवर्जन  प्लान जारी किया गया है अगर आपको  अपने घर से निकलना है तो इस डायवर्जेंट प्लान को एक बार जरूर चेक कर लें | इससे आप ट्रैफिक कंजक्शन से बच सकते हैं| ट्रैफिक पुलिस ने मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं| 7 मार्च को रात 11:30 बजे से 8 मार्च को भगवान शंकर के पूजा पाठ और आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समाप्ति तक ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है| आपको बता दे कुछ ऐसा रहेगा डायवर्जन  का प्लान-

डालीगंज इक्का तांगा स्टैंड चौराहा से सामान्य ट्रैफिक मनकामेश्वर मंदिर मांडा रोड होते हुए हनुमान सेतु मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा यह ट्रैफिक आईटी चौराहा या डालीगंज पुल होगा अपने गंतव्य की तरफ जा सकेगा|

वहीं मनकामेश्वर मंदिर  तिराहे से किसी प्रकार का ट्रैफिक मनकामेश्वर मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा नदवा बांदा तिराहे से मनकामेश्वर मंदिर की ओर ट्रैफिक नहीं जा सकेगा|

आईटी चौराहा या सुभाष चौराहा होकर अपने गंतव्य  की तरफ जा सकेगा|

वही बुद्धेश्वर चौराहा की तरफ से बुद्धेश्वर मंदिर की ओर सभी प्रकार की गाड़ियों के परीक्षण पर प्रतिबंध लगाया गया है, यह गाड़ी यहां बुद्धेश्वर ओवर ब्रिज के ऊपर से होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे |

पाल तिराहा  की तरफ से बुद्धेश्वर चौराहा की और समस्त प्रकार के वाहन को  प्रतिबंधित किया गया है|

आगरा एक्सप्रेसवे की तरफ से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले सभी वहां मोहन मोड तिकुनिया तिराहा से बुद्धेश्वर ओवर ब्रिज के ऊपर से होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जा सकेंगे|

दुबग्गा तिराहे की तरफ से तिकुनिया तिराहा बारा  बिरवा  चौराहा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन  बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जा सकती है|

बारा बिरवा चौराहा मानक नगर की तरफ से सीतापुर रोड दुबग्गा की ओर जाने वाले सभी वाहन  बुद्धेश्वर ओवर ब्रिज के ऊपर से होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जाएगी|

 

Published By- Gaurav Upadhyay