सोनौली बार्डर से गंभीर बीमार मरीजो को मिला प्रवेश

UP Special News

महराजगंज (जनमत):- सोनौली कोरोना महामारी के कारण भारत नेपाल की सभी सीमाएं पिछले सात महीने से सील है। जिसको लेकर मरीजो की मुश्किलें बढ़ गयी है। चाहे वह नेपाल से भारत आना चाहता हो या भारत से नेपाल। सीमा पर स्थानीय अधिकारियों की समन्वय बातचीत के बात जरूरत मन्द लोगो को मानवीय दृष्टि से देखते हुए प्रवेश दिया जा रहा है। ऐसा ही रविवार की सुबह भारत के गोरखपुर ,गाजीपुर, जौनपुर, बलिया से पहुचे करीब 35 आँख के गम्भीर मरीजो को नेपाल में प्रवेश मिला। और कुछ लोगो को वापस किया गया।

इसी तरह नेपाल से गोरखपुर और लखनऊ जाने के लिए नेपाली मरीजो को भी भारत मे प्रवेश मिला। कोई अपने माँ को लेकर तो कोई अपने बुजुर्ग पिता को लेकर भैरहवा के आँख अस्पताल जाने के लिए सोनौली सीमा पर पहुंचे। मरीज हरिश यादव, बीरेंद्र, सुग्रीम निवासी आजमगढ़, रत्नेश निवासी गोरखपुर, ने बताया कि सीमा सील होने से परेशानी हो रही है। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर बेलहिया ईश्वरी अधिकारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद गम्भीर रूप से बुजुर्ग मरीजो को प्रवेश दिया गया है। अन्य सभी को वापस किया गया।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Vijay Chaurasiya