फैक्ट्री में आग लगने से मचा हडकंप….

UP Special News

चंदौली… (जनमत) ;- यूपी के  चंदौली  के  मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डांडी रिहायशी इलाके में स्थित एक नमकीन फैक्ट्री में आग लगने से अफरातफरी मच गई। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को गेट के बाहर ही बारह घंटे इंतजार करना पड़ा। बता दें फैक्ट्री के भट्ठी वाले तेल की टंकी में लगी विकराल आग के पश्चात भी फैक्ट्री के अंदर कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने गेट खोलने की कोई जहमत नहीं उठाई। मजबूरन ग्रामीणों और ग्राम प्रधान की उपस्थिति में फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने सीढ़ी के माध्यम से फैक्ट्री के अंदर जाकर गेट खोला तब जाकर कड़ी मशक्कत के पश्चात विकराल आग पर काबू पाया गया।इस दौरान फैक्ट्री के कर्मचारी और अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों से बदसलूकी भी कि और गेट न खोलने का कारण नहीं बताए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त फैक्ट्री का मालिक वर्तमान सरकार में अपना रसूख रखने वाला व्यक्ति है और इस समय वह बीजेपी पार्टी में युवा मोर्चा का नियामताबाद मण्डल अध्यक्ष है। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त फैक्ट्री से निकले धुएं से क्षेत्रवासियों की खेती पर काफी असर पड़ता है। खेतों में लगाई गई फसलों पर प्रभाव पड़ने के कारण पैदावार में कमी होती है। ग्रामीणों ने लाम बन्द होते हुए प्रशासन से मांग किया कि उक्त फैक्ट्री को रिहायशी इलाके से हटाकर कही और स्थानांतरित किया जाए।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- UMESH SINGH..