निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर के शटरिंग में दबकर “वृद्ध” कि मौत..

UP Special News

कौशांबी (जनमत):- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह नगर जनपद कौशांबी के सिराथू कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर का शटरिंग चिटक कर एक साइकिल सवार वृद्ध पर जा गिरा और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सिराथू कस्बे में रेलवे लाइन पर सेतु निगम द्वारा ऊपर गामी पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। सीलिंग की सटरिंग खोलने का काम कर्मचारियों द्वारा भारी भरकम मशीनों से किया जा रहा था। तभी सटरिंग का एंगल चिटक कर वृद्ध पर जा गिरा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कर्मचारियों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई बैरिकेडिंग नहीं की गई और सटरिंग खोलने का काम शुरू कर दिया गया था इतने में कस्बे से सटे गांव चक मानिकपुर सैयद राजे निवासी जगदीश साइकिल से उधर से गुजरे तभी शटरिंग का एंगल चिटक के उनके सिर पर जा गिरा और उनकी दर्दनाक मौत हो गई घटना को देख कर्मचारी मौके से फरार हो गए वहीं सेतु निगम के अवर अभियंता का कहना है की सटरिंग खोलने के दौरान दोनों तरफ से बैरिकेडिंग की गई थी लेकिन लोग आने जाने से नही मान रहे थे और इसमें कर्मचारियों द्वारा कोई लापरवाही नही की गई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सुरु की जाँच पड़ताल।

POSTED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- RAHUL BHATT…