डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पहुँचे मृतक के घर

UP Special News

कन्नौज (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज जिले के तालग्राम थाना के नरूइया गाँव में बीते 14 दिसम्बर को भाजपा नेता व पूर्व प्रधान अरूण शाक्य को बंधक बनाकर पीट-पीटकर हत्या करने वाले मामले में अब राजनीति तेज हो गई है। दो दिन पहले समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिला था रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मृतक के घर पहुँचे । यहाँ उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया |

साथ ही 15 लाख रुपए की चेक सौंपकर आर्थिक मदद की |  जिसमें 10 लाख रुपए सरकार व पांच लाख रुपए जनप्रतिनिधियों की ओर आर्थिक मदद मुहैया कराई गई है |  मीडिया से बात करते हुए सपा पर जमकर हमला बोला | कहा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बन गई है | स्वामी प्रसाद मौर्या को नसीहत देते हुए कहा कि जो अपराधियों के साथ खड़े है | वह परिजनों से मिलने के लिए आए है उन्हें सोचना चाहिए | कहा कि जिन्होंने हत्या की वह समाजवादी पार्टी के चिन्हित अपराधी थे |

समाजवादी का चरित्र है उस चरित्र का एक दृष्टांत पूरे उत्तर प्रदेश 2004 का है| जब इसी जिले के नीरज मिश्रा कार्यकर्ता की हत्या करने की घटना हुई थी | और उसका दूसरा रूप यहाँ पर देखने सुनने को मिला है | समाजवादी प्रतिनिधि मंडल के मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि जो अपराधियों के साथ खड़े है उनके बारे में बहुत कुछ बोलना नहीं चाहता हूँ  | 

ऐसे लोगों को शर्मिंदा होना चाहिए कि एक अपराधियों की पार्टी में रहकर ऐसे परिवार के बीच में आने का प्रयास किए है | शायद उनको नैतिक रूप से शोभा नहीं देता है | समाजवादी पार्टी अपराधियों की पार्टी है | वह अब समाप्तवादी पार्टी बन गई है |

Reported :- Ashwani Pathak

Published By :- Vishal Mishra