आचार संहिता के पालन को लेकर सड़कों पर उतरा जिला प्रसाशन

UP Special News

बांदा (जनमत):- यूपी में निकाय चुनाव के आते ही आचार संहिता लगते हैं |  बांदा जिला प्रशासन आचार संहिता के पालन को लेकर सड़कों पर उतर आया है, जिले में प्रशासन और पुलिस ने आचार संहिता लगते ही सड़कों पर निकलकर शाम से ही, शहर और क्षेत्रों में लगे बैनर होल्डिंग पोस्टर हटाना शुरू कर दिया है | फिलहाल अभी कोई भी प्रत्याशी की घोषणा पार्टियों ने नहीं की है लेकिन प्रशासन ने निकाय चुनाव को लेकर तैयारियाँशुरू कर दी है |

 

यूपी के बांदा जिले में निकाय चुनाव की आचार संहिता लगते हैं, आचार संहिता के पालन को लेकर जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है | निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता पालन कराए जाने को लेकर नगर पालिका और पुलिस टीम शहर और कस्बों में बैनर पोस्टर होल्डिंग हटाने के लिए और आचार संहिता पालन को लेकर कार्यवाही में लग गई है |

नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा शहर में लगी राजनीतिक दलों संबंधी होल्डिंग शाम से ही हटाई जाना शुरू कर दी गई,साथ ही प्रतिबंधित वॉल पेंटिंग की भी पुताई की जा रही है | आने वाली 11 मई को जिले में निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग होनी है, जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियाँ की जा रही है |

Reported By :-  Durgesh Kashyap

Published By :- Vishal Mishra