पूर्वोत्तर रेलवे में मनाया गया डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का 66वां महापरिनिर्वाण दिवस

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के बहुउददे्शीय हाल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का 66वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किये।

जिस के बाद मण्डल के कलाकारों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन प्रस्तुत कर बाबा साहब को श्रंद्धाजलि अर्पित की। उस के बाद मण्डल रेल प्रबन्धक ने अपने सम्बोधन में बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालतें हुए कहा कि हम बाबा साहब का जीवन हम सभी के लिए आदर्श है। हम उन्हें संविधान निर्माता के रूप में जानते हैं तथा बाबा साहब को सच्ची श्रृद्धांजलि यही होगी कि हम लोग बाबा साहब के अदम्य साहस, अद्भुत ज्ञान एवं संघर्ष शीलता जैसे गुणों को अपने जीवन में आत्मसात करें। उन्होने आगे कहा कि समाज में समता लाने के लिए मनुष्य के समक्ष छुआछूत की भावना, भेदभावपूर्ण व्यवहार न किया जायें तथा कमजोर वर्गो को समाज में ऊपर उठाने का प्रयास किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम के आरम्भ में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत किया तथा सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन शैलेष श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) राघवेन्द्र कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव तथा एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन, लखनऊ के मण्डल मंत्री अजय कुमार वर्मा, एस.सी.एस.टी.एसोसिएशन के मण्डल मंत्री रामप्रकाश, मण्डल अध्यक्ष सम्पत राम मीना, ओ.बी.सी एसोसिएशन के मण्डल मंत्री एस.बी.यादव, मण्डल अध्यक्ष सी.पी.वर्मा एवं मण्डल के सभी शाखाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Posted By:- Amitabh Chaubey