तालिबान राज के बाद भारत पर मंडरा रहा नशे का संकट… 

UP Special News

देश/विदेश (जनमत) :-  मुंद्रा अडानी बंदरगाह से 15 सितंबर को पकड़ी गई 3000 किलो ड्रग्स ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। अधिकारियों को डर है कि अफगानिस्तान में तालिबान राज के बाद भारतीय उपमहाद्वीप में ड्रग्स की सप्लाई बढ़ेगी और इससे नया संकट पैदा हो जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने और ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ होने के बाद भारत सरकार इसकी जांच एनआईए को सौंप सकती है। 3000 किलो ड्रग्स मामले में राजस्व खुफिया निदेशालय ने नया खुलासा किया है। निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि नौ जून को कच्छ बंदरगाह पर एक ड्रग रनर्स ड्राइ रन किया गया था।

इस ड्राइ रन से मिल साक्ष्यों के आधार पर डीआरआई ने आईबी, रॉ व एनआईए जैसी सुरक्षा एजेंसियों की मदद से मुंद्रा बंदरगाह पर इतनी बड़ी कार्रवाई की और अफगान नागरिकों द्वारा भारत में फैलए गए ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया।  मुंद्रा बंदरगाह पर हुई कार्रवाई के तार राजधानी दिल्ली से जुड़ रहे हैं। यह ड्रग टेरर अंडरवर्ल्ड यूनिट केंद्रीय एजेंसियों के साथ काम करते हुए ड्रग चेन का पता लगाएगी। बता दें दिल्ली में पहले से ही नाइजीरिन व अफगानी नागरिक पहले से ड्रग सप्लायर के रूप में सक्रिय हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने भी स्पेशल सेल का गठन कर दिया है। इसमें तीन नए डीसीपी की तैनाती की गई है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…